उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन (रजि.) वाराणसी टीम के द्वारा सद्भावना यात्रा एवं सम्मान समारोह संगोष्ठी का आयोजन पराड़कर भवन गोलघर वाराणसी में हुआ

varanasi;- जिसके अंतर्गत सम्मान और विचार संगोष्ठी व स्वजातीय आयोजन किया गया उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन वाराणसी टीम के संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य रक्तदाता वीर के रूप में जो संगठन के प्रति 24 घंटा सामाजिक कार्य के लिए साथ खडे रहते हैं जिससे संगठन को बल और मजबूती प्रदान होती है।

उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन (रजि.) वाराणसी टीम के द्वारा सद्भावना यात्रा एवं सम्मान समारोह संगोष्ठी का आयोजन पराड़कर भवन गोलघर वाराणसी में हुआ 


  varanasi;- जिसके अंतर्गत सम्मान और विचार संगोष्ठी व स्वजातीय आयोजन किया गया उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन वाराणसी टीम के संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य रक्तदाता वीर के रूप में जो संगठन के प्रति 24 घंटा सामाजिक कार्य के लिए साथ खडे रहते हैं जिससे संगठन को बल और मजबूती प्रदान होती है। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकुल वर्मा जी, जिला अध्यक्ष श्री अविनाश कुमार सेठ जी तथा जिला अध्यक्षा सरिता सर्राफ महिला प्रकोष्ठ,प्रदेश संगठन मंत्री श्री श्रवण सेठ ,प्रदेश मंत्री श्री विशाल सेठ प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पृथ्वी पाल सिंह जी, जिला कोषाध्यक्ष श्री मनोज सेठ जी जिला विधिक सलाहकार श्री श्याम सुंदर वर्मा (एड.) अमित कुमार सेठ, जिला महामंत्री मनोज सिंह संगठन मंत्री गोपाल सेठ।


 संगठन के तरफ से आप सभी मीडिया बंधुओं से निवेदन है कि सामाजिक कार्य करने वाले इस संगठन का समाचार प्रमुखता से स्थान देने हेतु सूचनार्थ है।
[22:19, 2/11/2024] rohit seth: दीनदयाल  उपाध्याय  की 56 वीं  पुण्यतिथि मनाई गई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow